पदमा. नौ अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता सेवंती कुमारी (21 वर्ष) की मौत को लेकर परिजनों ने बड़ा खुलासा किया है. पिता महावीर मेहता ने पदमा ओपी में आवेदन देकर सेवंती कुमारी के पति मुकेश मेहता (पिता हरिहर मेहता) पर साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि नौ अक्तूबर को मुकेश पहले पेट दर्द का बहाना बनाकर सेवंती को बाइक से हजारीबाग ले गया. वहां इधर-उधर घूम कर समय काटा. रात होने पर घर वापस लौटते वक्त रास्ता बदलकर लाटी जंगल मोड़ के पास एकांत में सेवंती की गला दबाकर हत्या कर दी व उसे सड़क पर बाइक सहित गिराकर सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया. उसने ऐसा सेवंती के नाम पर दो-तीन माह पहले जो 15 लाख का एलआइसी बीमा कराया था, उसकी राशि लेने के लिए किया. परिजनों का दावा है कि मुकेश मेहता ने यह सब खुद दबाव डालकर पूछने पर बताया है. पदमा ओपी पुलिस आरोपी मुकेश मेहता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला :
ज्ञात हो कि नौ अक्तूबर की रात साढ़े आठ बजे लाटी जंगल मोड़ के पास बाइक दुर्घटना की बात सामने आयी थी. जिसमें बताया गया था कि बाइक सवार पति-पत्नी में पत्नी के माथे पर हल्की चोट थी, परंतु दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. बाइक चला रहे पति मुकेश मेहता को कोई चोट नहीं लगी थी. दुर्घटना कैसे हुई थी, इसकी जानकारी नहीं हो पायी थी. मृतका के परिजनों को शक हुआ और उन लोगों ने दबाव डालकर मुकेश मेहता से पूछताछ की, तो उसने सब कुछ बताया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पदमा पुलिस को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

