हजारीबाग. संत कोलंबस मिशन अस्पताल में दो और तीन दिसंबर को दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा. अस्पताल के संचालक डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मेले में जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें डॉक्टरी परामर्श, बीपी जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, दंत और नेत्र जांच, शुगर एवं हीमोग्लोबिन जांच, न्यूरोलॉजिस्ट परामर्श, मुफ्त दवा वितरण और एक समय का भोजन शामिल है. अल्ट्रासाउंड और अन्य जांचों पर विशेष छूट दी जायेगी. यह सेवा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सभी के लिए उपलब्ध रहेगी. डॉ श्रीनिवास ने कहा कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर लाभ उठायें और बीमारियों के प्रति जागरूक बनें. अस्पताल प्रबंधन ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं आयें और जरूरतमंदों को भी जानकारी दें.
सिंदूर पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर आज
हजारीबाग. सिंदूर पंचायत भवन परिसर में 27 नवंबर को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन होगा. मुखिया सरोज देवी और कृष्णा प्रसाद उर्फ पंडित जी ने पंचायत के सभी जरूरतमंद लोगों से शिविर में आकर अपनी समस्या रखने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

