Hazaribagh News | टाटीझरिया, सोनु पांडेय : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार इस क्षेत्र में हाथियों की तबाही जारी है. झुंड से बिछड़ा एक हाथी कल मंगलवार को दिनभर अमनारी बौधा जंगल में राहगीरों के लिए मुसीबत बना रहा. इसी बीच टाटीझरिया के साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रही महिला को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान धर्मपुर पंचायत के खंभवा गांव निवासी मोसोमात लाजवंती के रूप में हुई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
बाइक से गिर गयी थी महिला
महिला टाटीझरिया के साप्ताहिक बाजार से अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रही थी. इसी बीच बौधा डैम के समीप पश्चिमी वन प्रमंडल अमनारी जंगल के पास पहुंचते ही हाथी उन्हें दौड़ाने लगा. इसी दौरान महिला बाइक से नीचे गिर गयी. बाइक सवार को इसका पता भी नहीं चला और वह घर पहुंच गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
देर रात 1 बजे मिला शव
मामले की जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण महिला को ढुंढने निकलें. देर रात करीब 1 बजे अमनारी जंगल में झाड़ियों से घिरी गड्ढे में महिला का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी और फोरेस्टर विद्या भूषण घटनास्थल पर पहुंचे.
अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मिले 50 हजार रुपये
घटना से आक्रोशित परिजनों ने जब मुआवजे की मांग की, तो रैंजर एस एन तिवारी ने मृतक के परिजन को तत्काल में अंतिम संस्कार करने के लिए 50 हजार रुपये दिये. इसके अलावा परिजनों को मुआवजे की राशि दी जाएगी. खबर लिखे जाने तक शव थाने में ही है. कागजी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें
BBMKU : 19 जुलाई को बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति हो सकती हैं मुख्य अतिथि
Liquor Scam : जांच में बड़ा खुलासा, विनय चौबे की पत्नी के खाते में यहां से हर माह आती थी मोटी रकम
Corona Update : झारखंड में 6 कोरोना संक्रमित मरीज, एक की हुई मौत, अब तक इतने हुए ठीक