24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Scam : जांच में बड़ा खुलासा, विनय चौबे की पत्नी के खाते में यहां से हर माह आती थी मोटी रकम

Liquor Scam : झारखंड शराब घोटाला मामले की जांच में एक यह बात सामने आयी है कि निलंबित आइएएस विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता के बैंक अकाउंट में हर महीने 1 लाख रुपये जमा होते थे. हैरानी की बात है कि यह पैसे कहीं और से नहीं बल्कि नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह की कंपनी के खाते से जमा होते थे.

Liquor Scam : झारखंड शराब घोटाला मामले की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. एसीबी की जांच में यह बात सामने आयी है कि निलंबित आइएएस विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता के बैंक अकाउंट में हर महीने 1 लाख रुपये जमा होते थे. हैरानी की बात है कि यह पैसे कहीं और से नहीं बल्कि नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह की कंपनी के खाते से जमा होते थे. इसका भुगतान कंसल्टेंसी फी के रूप में वर्ष 2017 से लेकर 2023 के बीच किया गया, लेकिन वर्ष 2023 के बाद भुगतान बंद हो गया.

विनय सिंह को पूछताछ के लिए भेजा गया है नोटिस

पूर्व में जांच के दौरान विनय सिंह ने इडी को यह भी बताया था कि विनय चौबे की पत्नी उनके कारोबार को बढ़ाने में मदद करती थी. विनय चौबे के परिवार के साथ उनका पारिवारिक संबंध रहा था. मालूम हो मामले में कारोबारी विनय सिंह को पूछताछ के लिए एसीबी की ओर से दो बार पूछताछ के लिए नोटिस भेजा चुका है. लेकिन अभी तक वह एसीबी मुख्यालय के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. उनके प्रतिनिधियों द्वारा एसीबी को बताया गया कि विनय सिंह बीमार चल रहे हैं, इसलिए वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विनय चौबे और उनके करीबियों की संपत्ति की होगी जांच

इधर शराब घोटाला मामले में एसीबी ने कल मंगलवार को निलंबित आइएएस विनय चौबे और उनके करीबियों के खिलाफ पीई दर्ज कर लिया है. अब आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े बिंदुओं पर जांच की जायेगी. इस क्रम में एक चेक पीरियड निर्धारित किया जायेगा. इस दौरान कितने रुपये वैध तरीके से अर्जित और खर्च हुए, कितनी संपत्ति की खरीदारी हुई या निवेश किये गये, इन सबकी जांच की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

BBMKU : 19 जुलाई को बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति हो सकती हैं मुख्य अतिथि

Corona Update : झारखंड में 6 कोरोना संक्रमित मरीज, एक की हुई मौत, अब तक इतने हुए ठीक

Giridih News: सरिया के निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel