27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सरिया के निजी अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Giridih News: सरिया बागोडीह मोड़ स्थित सत्यप्रभा नामक एक निजी अस्पताल में मंगलवार की सुबह 70 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गयी. मरीज की मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

मृतक सरिया के एफसीआई रोड निवासी अमरजीत सिंह (70) के पुत्र शनि सचदेवा, करन सिंह व अन्य परिजनों ने बताया कि उनके पिताजी की तबियत खराब थी. उन्हें लूज मोशन की शिकायत थी. उन्हें बीते 6 जून 2025 को सत्यप्रभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को पिताजी एकाएक हाइपर हो गये तो डॉक्टरों ने उन्हें नशे की सूई दे दी. सोमवार की रात में परिवार के लोग जब खाना लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें खाना खिलाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठ पाये. हालांकि उनका पल्स चल रहा था. इसके बाद परिवार के लोग वापस घर आ गये. मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे हॉस्पिटल से कॉल आया कि उनके पिताजी की मृत्यु हो गई. मौत की घटना सुनकर परिवार के लोग जब हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी लेने का प्रयास किया तो हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार व धक्का मुक्की किया गया जिससे आक्रोशित होकर सभी परिजन शव को लेकर हॉस्पिटल के मेन गेट के पास ही अंदर में बैठ गये. इनका कहना था कि जब तक हॉस्पिटल प्रबंधक यहां नहीं पहुंचेंगे और सार्थक बातचीत नहीं होगी तब तक यहीं रहेंगे. मामले की सूचना पाकर बीडीओ ललितनारायण तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह समेत बिरनी, बगोदर, भरकट्टा के थाना प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस पहुंची. सभी अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया पर वे इस बात पर अड़े रहे कि जब तक अस्पताल प्रबंधक नहीं आयेंगे तब तक शव के साथ बैठे रहेंगे.

क्या कहते प्रखंड विकास पदाधिकारी

इस संबंध में बीडीओ ललितनारायण तिवारी ने कहा कि परिजनों से लगातार बातचीत हो रही है. लिखित शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई होगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेजने का प्रयास किया जा रहा. ये लोग अस्पताल प्रबंधक को बुलाने पर अड़े हुए हैं.

लिखित शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें लिखित शिकायत दी जायेगी तो सिविल सर्जन के आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

हर्ट अटैक से हुई मरीज की मौत : डॉ अनुपम

इस संबंध में अस्पताल के डॉ अनुपम ने कहा कि मृतक का तबियत बहुत दिनों से खराब थी. उनका ईलाज गुरुनानक अस्पताल रांची में पूर्व से चल रहा था. पिछले दिनों जब उन्हें सत्यप्रभा अस्पताल लाया गया तो उन्होंने पिछले रिपोर्ट के अनुसार ही ईलाज किया है. नशे की सूई नहीं दी गयी थी. मरीज बहुत हाईपर था जिसके कारण उन्हें हर्ट अटैक आया और उसकी मौत हुई. इधर आंचल पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु गिरिडीह भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel