हजारीबाग.
कोर्रा थाना क्षेत्र में एक राहगीर से मोबाइल छिनतई करते मोटरसाइकिल सवार तीन आरोपियों को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया. तीनों आरोपियों को कोर्रा पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से छिनतई किया गया मोबाइल समेत तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया. पकड़े गये आरोपियों में कटकमदाग के कदमा मोहल्ला के अभिजीत कुमार, लोहसिंघना के शिवपुरी के अमित कुमार दुबे और रणधीर कुमार का नाम शामिल है. थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि पकड़े गये आरोपियों की आपराधिक इतिहास को खंगाल जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है