9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरातल पर काम करने वाला हो अपना सांसद

हजारीबाग लोकसभा में बड़ी आबादी वाला प्रखंड चौपारण है. एक लाख 35 हजार मतदाता हैं. 20 मई को मतदान होना है.

हजारीबाग लोकसभा में बड़ी आबादी वाला प्रखंड है चौपारण

1.35 लाख मतदाता 20 मई को करेंगे मतदान

पहली बार सांसद के लिए 16878 नये मतदाता करेंगे वोट

प्रतिनिधि, चौपारण

हजारीबाग लोकसभा में बड़ी आबादी वाला प्रखंड चौपारण है. एक लाख 35 हजार मतदाता हैं. 20 मई को मतदान होना है. चौपारण के 16878 नये मतदाता पहली बार सांसद के लिए वोट करेंगे. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. सभी मतदाताओं की अलग-अलग राय है. कोई सबको साथ लेकर चलने वाला सांसद चुनने की बात कह रहे हैं, तो कोई ग्रामीण क्षेत्र में समुचित बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने वाले के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं. युवा मतदाता क्षेत्र में रोजगार व योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने वाले सांसद के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं. चौपारण के अंदर कम चौड़ाई वाली सड़कें हैं. इस कारण यहां की जनता को हर दिन जाम से जूझना पड़ता है. बारिश होने पर नाला का पानी सड़क पर बहने लगता है. लोगों को गंदे पानी में चलना पड़ता है. इलाका कोई भी हो, हर तरफ अतिक्रमण और जाम मिलता है. इस समस्या से चौपारण के लोग हमेशा जुझते रहते हैं. इसलिए इसबार लोगों का कहना है कि धरातल पर काम करने वाला ही सांसद होगा.

अब बात जनता की, जानिए किसने क्या कहा :

प्रदीप स्वर्णकार चट्टी निवासी का कहना है कि रोजगार को बढ़ावा देने वाले सांसद को वोट करेंगे. क्षेत्र में जब रोजगार बढ़ेगा तभी लोग तरक्की कर पायेंगे. सुखदेव दांगी भगहर निवासी ने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे. राज कुमार यादव बनियाटांड़ ने कहा कि जो सभी लोगों के विकास करें वैसे प्रत्याशी को वोट करेंगे. दयानिधि कुमार सिंघरांवा ने कहा कि क्षेत्र की जनता कि आवाज सुनने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. विवेक कुमार रामपुर ने कहा आधुनिक युग में टेक्नॉलॉजी को बढ़वा देना वाला एवं पढ़े लिखे युवक युवती के लिए रोजगार उपलब्ध कराने वाला सांसद होना चाहिए. मो रिजवान व दिनेश यादव ने कहा राजनीतिक भेदभाव से उठकर जनहित में काम करने वाला प्रत्याशी हो. वहाब ने कहा क्षेत्र में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने वाले व सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. नवीन यादव करमा, आरके सिंह ने कहा क्षेत्र में उद्योग लगवाने वाला सांसद होना चाहिए. सब का मान-सम्मान का ख्याल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel