21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूरतापूर्वक लदा 34 मवेशी जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

जिला प्रशासन की ओर से अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है.

प्रतिनिधि, चौपारण

जिला प्रशासन की ओर से अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो दिनों में क्रूरतापूर्वक मवेशी लदा दो वाहनों को जब्त किया है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. 26 अप्रैल की रात पिकअप (बीआर03जीबी-9703) को जब्त किया गया. पिकअप से पुलिस ने 16 भैंस के बच्चे को बरामद किया. वहीं, वाहन पर सवार तस्कर रामकिशोर सिंह (25 वर्ष) पिता हरेन्द्र सिंह कुसमाही बिहार, मो सोनू (26 वर्ष) पिता मो मुख्तार गाजीपुर यूपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार की सुबह एक सूचना पर वाहन जांच के क्रम में चोरदाहा चेक पोस्ट पर डीसीएम वाहन (यूपी15जीटी-6009) को जब्त किया. वाहन से 18 मवेशियों को बरामद किया. इसमें दो मवेशी मृत पाए गए हैं. पुलिस को देखर गाड़ी छोड़ भागे रहे चालक को जवानों ने धर दबोचा. चालक ने अपना नाम गुल्फाम (50 वर्ष) पिता सदाक अली (यूपी) बताया है. गुल्फाम के पास से दो अलग-अलग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि दो वाहनों में क्रूरतापूर्वक मशुओं को लादकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि जीटी रोड पर पशु तस्करी रोकना पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है. थाना प्रभारी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. 15 दिनों में 23 मवेशी तस्करों को जेल भेजा गया है.

गिरफ्तार ड्राइवर ने दी कई जानकारियां :

गिरफ्तार गुल्फाम ने बताया उसकी गाड़ी के आगे-आगे मवेशी तस्कर चल रहे थे. पुलिस की गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए थे. उनके बताये रास्ते पर ही ड्राइवर गाड़ी को आगे बढ़ाता है. उसने बताया कि पशु तस्करी में एक बड़ा गिरोह काम करता है. इस अभियान में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, अनी नीलेश कुमार रंजन, रतन टुडू सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें