हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से अस्थायी ठेले-खोमचे की दुकानें हटायी जायेंगी. अस्पताल परिसर को व्यवस्थित करने के लिए डीसी शशि प्रकाश सिंह ने नगर निगम और जिला पुलिस की टीम गठित की है. टीम इस पर जल्द पहल शुरू करेगी. अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर आपातकालीन विभाग तक सड़कों पर ठेले-खोमचे व अस्थायी दुकानों की भरमार हो गयी है. रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी व वार्डों के पास दुकानें सज रही हैं. इस कारण मरीजों को लाने-ले जाने में परिजनों और एंबुलेंस चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं मरीज और उनके परिजन मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन जहां-तहां खड़ा कर देते हैं. अन्य काम के लिए आने वाले लोग भी अस्पताल परिसर का उपयोग मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए करते हैं. भीड़ और अव्यवस्था के कारण कई बार आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी होती है. अस्पताल परिसर से पिछले कई दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

