हजारीबाग. भारत विकास परिषद हजारीबाग शाखा द्वारा रविवार को होटल डॉल्फिन रिसॉर्ट में प्रांत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर झारखंड प्रांत की 10 शाखाओं के दायित्वधारी व प्रतिनिधि शामिल हुए. शुभारंंभ शाखा अध्यक्ष डीके राणा ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्वी क्षेत्र के महासचिव पुरण चंद खूंटिया और मुख्य वक्ता डॉ वाल्मीकि कुमार व हरि रंजन सिंह ने शाखाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. सीए आनंद कुमार ने कैश बुक संधारण और वित्तीय सावधानियों की जानकारी दी. प्रांत अध्यक्ष राम प्रवेश पांडेय ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की. वन एवं पर्यावरण प्रमुख हरेंद्र तिवारी ने सभी सदस्यों से मां के नाम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया. महिला एवं बाल विकास प्रमुख भारती शर्मा ने सामाजिक और पारिवारिक मुद्दों पर विचार रखे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राकेश सिन्हा, शैलेंद्र गुप्ता, सुरजीत सिंह, डॉ सुबोध कुमार सिंहा, अशोक वर्मा, एचके पाठक, कुमार मनीष आनंद, पल्लवी कृष्णन, पिंकी सिन्हा, किरण राणा सहित कई सदस्य उपस्थित थे. मंच संचालन प्रांतीय महासचिव प्रकाश चंद्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांत के संगठन सचिव बीबी दास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है