10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज से

योजनाओं का लाभ ऑन-द-स्पॉट मिलेगा

हजारीबाग. आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 21 नवंबर से होगा. जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में रोस्टर के अनुसार शिविरों का आयोजन किया जायेगा, ताकि आम नागरिकों को सरकारी सेवा और प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और त्वरित हो सके. शिविर के माध्यम से लोग आय, जाति, आवासीय एवं अन्य प्रमाणपत्र ऑन-द-स्पॉट प्राप्त कर सकेंगे. शिविर में हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी, जहां उपस्थित कर्मी आमजनों को योजनाओं, सेवाओं, शिकायत निवारण और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देंगे. शिविर में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, लैंपस-पैक्स, सदस्यता अभियान, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना आदि प्रमुख योजनाएं शामिल हैं. इन सभी मामलों को ऑन-द-स्पॉट निबटाया जायेगा. शिविरों में योजनाओं से संबंधित लाभ व परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जायेगा. आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक (सीएफआर) एवं व्यक्तिगत (आइसीआर) वन पट्टा के लिए आवेदन, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितकरण आयोग से संबंधित प्रमाणपत्र तथा सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं के आवेदन शिविर में लिये जायेंगे. अधिकाधिक लोगों से शिविरों में शामिल होने की अपील उपायुक्त ने बताया कि 21 नवंबर को इचाक के बोंगा, बरकट्ठा दक्षिणी, बरही पूर्वी, बड़कागांव पश्चिमी, केरेडारी, कटकमसांडी के पेलावल उत्तरी, कटकमदाग के खपरियावां, विष्णुगढ़ के भेलवारा, सदर के ओरिया, डाड़ी, दारू के रामदेवखरिका, चौपारण के ताजपुर, चौपारण, चुरचू के आंगो, चलकुशा के खरगु, टाटीझरिया, नगर के वार्ड 1, 3, 4 विकास केंद्र नूरा में शिविर लगेगा. उन्होंने सभी नागरिकों से 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel