हजारीबाग. भारतीय खेल प्राधिकरण एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को खेलो इंडिया एथलेटिक्स महिला अस्मिता लीग कर्जन स्टेडियम में संपन्न हुआ. इसमें जिले की बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम और एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा संत स्टीफन स्कूल की प्राचार्या कल्पना बारा ने संयुक्त रूप से किया. कैलाश राम ने कहा कि अस्मिता लीग का उद्देश्य बालिका खिलाड़ियों की क्षमताओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है. समापन समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा थे. उन्होंने कहा कि अस्मिता लीग जैसे आयोजन बेटियों को सुनहरा मंच प्रदान करते हैं, जिससे जमीनी स्तर पर उभरती प्रतिभाओं की पहचान होती है. प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई उपलब्धियां हासिल की. विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
बरही के दो युवकों को मिला नियुक्ति पत्र
बरही. हेमंत सरकार की प्रथम वर्षगांठ व झारखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने कई युवकों को नियुक्ति पत्र दिया. जिनमें बरही के ग्राम धनवार निवासी अफरोज़ आलम व ग्राम कोरियाडीह निवासी दीनानाथ प्रसाद भी शामिल हैं. इन्हें नियुक्ति पत्र रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में मिला. इससे दोनों के घरों में खुशी का माहौल है. धनवार पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने दोनों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

