हजारीबाग. प्रोपर्टी डीलरों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह के सरगना को हजारीबाग पुलिस की एसआइटी टीम ने रांची से गिरफ्तार किया है. टीम इसके अन्य सहयोगी व सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड के अन्य जिलों में छापामारी अभियान चला रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपी पर हजारीबाग के दो थाने में रंगदारी का मामला दर्ज है. सूत्रों ने बताया कि इसके गिरोह में सात सदस्य है. सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम सूचना एकत्रित कर रही है. हालांकि पुलिस इस गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है.
प्रशासन ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
चौपारण. प्रशासन ने बुधवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया. ताजपुर छठघाट पर पहुंचे सीओ संजय यादव, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ घाट का निरीक्षण किया. कहा कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण क्षेत्र के लगभग सभी तालाब भरे हुए हैं. पूजा के दौरान काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है. सीओ ने प्रखंड वासियों से छठ घाटों की साफ-सफाई में प्रशासन का साथ देने की अपील की. पदाधिकारियों ने ताजपुर, नावाडीह, मरहेड़ी, तेतरिया, चैथी सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

