हजारीबाग. कोर्रा थाना क्षेत्र के विकास नगर सारले में एक मकान में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे नौ लोगों को हिरासत में लिया. इन जुआरियों के पास से 18600 रुपये नकद और नौ मोबाइल जब्त किया गया है. पकड़े गये जुआरियों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई चल रही है. जुआरी इचाक व पदमा थाना क्षेत्र के हैं. यह कार्रवाई कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में की गयी.
नावाडीह व रमुवा गांव में हाथियों के आने से दहशत
विष्णुगढ़. प्रखंड के नावाडीह और रमुवा में गुरुवार की रात हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया. बुधन यादव, ईश्वर यादव के घर की दीवार को क्षति पहुंचायी. हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. इसके पूर्व भी हाथियों ने इस इलाके में चहारदीवारी व मिट्टी के बने घर को ध्वस्त कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

