चौपारण. प्रखंड क्षेत्र में ठगी का एक अनोखा तरीका सामने आ रहा है. ठग खुद को ब्लॉक का आंगनबाड़ी स्टाफ बताकर लोगों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं. ठग फोन कर ग्रामीणों को बताते हैं कि उनका मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म स्वीकृत हो गया है, 12,600 रु की राशि आयी है. आवेदन में बैंक खाता नंबर नहीं है, इसलिए राशि फोनपे के जरिये भेजी जायेगी. ठग लोगों से फोनपे नंबर मांगते हैं और पेमेंट लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने और ओटीपी डालने के लिए कहते हैं. इस तरह का कॉल चयकला पंचायत के दर्जनों लोगों के पास पहुंचा हैं. कॉल करने वाला अपने आप को चौपारण ब्लाॅक का स्टाफ प्रवीण गुप्ता बताता है. इस पूरे मामले पर सीओ संजय यादव ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना की राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में भेजी जाती है. किसी कर्मचारी द्वारा फोन या लिंक के माध्यम से पैसा भेजने की बात बिल्कुल गलत है. यह ठगी का स्पष्ट मामला है. ऐसे कॉल से सावधान रहें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी साझा न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

