22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय माता ज्वेलर्स लूटकांड का चौथा अभियुक्त गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जंगल से बरामद

बरही. बरही चौक स्थित जय माता ज्वेलर्स लूटकांड के चौथे अभियुक्त को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लूटकांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. यह जानकारी बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल व बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तोलू उर्फ अभिषेक सिंह ग्राम पड़रिया, थाना ढांगहाई, जिला गया, बिहार का रहने वाला है. वह 25 नवंबर को बरही टोल प्लाजा से चौपारण की तरफ जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही टास्क फोर्स की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि लूट में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल को बरही के ग्राम बेंदगी स्थित रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में छुपा दिया था. पुलिस ने उसके बताये हुए स्थल से दोनों मोटरसाइकिल बीआर04एआर-9030 व बीआर06डीएम-7565 को बरामद किया. मालूम हो कि इस लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उदभेदन कर लिया था. गिरोह के सरगना गया के रोशनगंज थाना क्षेत्र के लांबिया गांव निवासी धंनंजय चौधरी उर्फ छोटू, शेरघाटी के गंगती निवासी रोशन यादव व हंटरगंज, चतरा निवासी इंदिरा चौधरी को पुलिस ने 17 नवंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनके पास से लूट का 946 ग्राम सोना व 13 किलो चांदी बरामद किया गया था.

ट्रेन से गया भागे थे लुटेरे :

डीएसपी ने बताया कि जय माता ज्वेलर्स लूटकांड में सात लोग शामिल थे. लूट के बाद दो मोटरसाइकिल में पांच लोग गोली चलाते हुए बेंदगी के घियाही जंगल की ओर भागे थे. जंगल में लूटे गये आभूषण का चार हिस्से में बंटवारा करने के बाद ट्रेन की पटरी पकड़ते हुए पैदल चंदवारा तक गये थे. वहां से किसी वाहन में कोडरमा स्टेशन गये व ट्रेन पकड़ कर गया भाग गये. डीएसपी ने बताया कि लूटे गये आभूषण का तीन हिस्सा ही बरामद हो पाया है. एक हिस्सा अभी भी एक लुटेरे के पास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel