12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8.2 किलोग्राम अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

रांची से ट्रेन से हरियाणा ले जानेवाले थे

हजारीबाग. हजारीबाग मुफ्फसिल पुलिस ने 8.200 किग्रा अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें चतरा सदर थाना क्षेत्र के दारियातु के सचिन कुमार, अनिल दांगी, सतौर के नंदु ठाकुर एवं हजारीबाग कटकमसांडी थाना क्षेत्र के राकेश कुमार मेहता शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने चार बैग और चार मोबाइल फोन जब्त किया है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार आनंद ने कहा कि एसपी अंजनी अंजन को मिली सूचना पर गठित टीम ने आठ नवंबर की रात 11.45 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुकुंदगंज टोयोटा शोरूम के समीप चार संदिग्ध युवकों को खड़ा देखा. पुलिस को देखकर चारों भागने लगे, तब पुलिस ने घेर कर सभी को पकड़ा. उनके बैग की तलाशी ली. तलाशी में चारों के पास से 8.200 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ. पूछताछ में चारों ने बताया कि अफीम को चतरा से लेकर आये थे. हजारीबाग से निजी कार से रांची जानेवाले थे. वहां से ट्रेन से हरियाणा जाने की योजना थी. एसडीपीओ ने कहा कि जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 42.5 लाख रुपये है. छापामारी दल में सदर एसडीपीओ अमित कुमार आनंद, इंस्पेक्टर विद्यावमी ओहदार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल, एसआइ संजय रतन, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं मुफ्फसिल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel