हजारीबाग. बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस ने 10 लाख रुपये मूल्य के 2.7 केजी अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी 22 अक्तूबर की देर रात पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के समीप हुई. पकड़े गये तस्करों में गिद्धौर, चतरा के संदीप कुमार, मो जाहिद आलम, चतरा लाइन मुहल्ला के मो शहजाद उर्फ सोनू एवं लुधियाना, पंजाब के मंजीत सिंह शामिल हैं. इन सभी के पास 2.7 केजी अफीम, तीन मोटरसाइकिल, छह चक्का ट्रक और चार मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है.
कैसे हुई तस्करों की गिरफ्तारी :
अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली कि पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के समीप कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री के लिए जमा हुए हैं. इसके आधार पर छापामारी टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छड़वा डैम पहुंचकर अफीम तस्करों की धर-पकड़ शुरू की. पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक और मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. सशस्त्र बलों ने पीछा कर चारों तस्करों को पकड़ा.अफीम की सप्लाई पंजाब में करनी थी
एएसपी अमित कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल से तीन युवक अफीम लेकर छड़वा डैम पहुंचे थे. जबकि छह चक्का ट्रक का चालक सह मालिक मंजीत सिंह अफीम लेने के लिए हजारीबाग पहुंचा था. पूछताछ के क्रम में मंजित सिंह ने बताया कि अफीम लेकर पंजाब जाना था. सौदा तय होने के क्रम में ही पुलिस छापामारी करने लगी. एएसपी ने बताया कि पकड़ी गयी अफीम की कीमत पंजाब के बाजार में लगभग 10 लाख बतायी गयी है. छापामारी दल में इंस्पेक्टर शाहिद रज्जा, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय समेत पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

