कटकमसांडी. प्रखंड के रेबर पंचायत के कुरहगड्डा गांव में शुक्रवार की देर रात एक लकड़बग्घा के घुसने से दहशत फैल गयी. लकड़बग्घे ने गांव के चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. घायलों में महावीर यादव, राहुल पासवान, सबिता देवी व बालक सुनील कुमार दास शामिल हैं. राहुल पासवान गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. घटना के दौरान राहुल अपने घर के बाहर थे. तभी लकड़बग्घे ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को खोज निकाला और जंगल की ओर भगा दिया. घटना से गांव में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से घायलों की मदद व मुआवजा देने की मांग की है.
ट्रैक्टर चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत
टाटीझरिया. टाटीझरिया के मुरकी निवासी सुरेश करमाली ने ट्रैक्टर चोरी के झूठे आरोप में जीतू करमाली, सहदेव करमाली, रामचंद्र यादव, राजेंद्र करमाली और अजय करमाली को जेल भेजे जाने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मुरकी सिवाने नदी से आधा ट्रैक्टर बालू और जंगल से लगभग 10 पीस सखुआ की लकड़ी ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था. जब मुरकी के लोगों ने देखा, तो ट्रैक्टर में बालू और लकड़ी लाद रहे तीन लोग ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले. लोगों ने ट्रैक्टर को टाटीझरिया थाना के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद आंगो और टाटीझरिया पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में जीतू करमाली, सहदेव करमाली, रामचंद्र यादव, राजेंद्र करमाली, अजय करमाली को जेल भेज दिया. दूसरी तरफ जोभीसिमरा से ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत अमृत मेहता द्वारा आंगो थाना में दर्ज करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

