हजारीबाग. हजारीबाग. मुफ्फसिल पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवघर के मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र के बंसमी गांव का तस्लीम अंसारी, गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के फुलझरिया गांव का मो जाकिर अंसारी, हजारीबाग के बड़ाबाजार ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले का शिवा कुमार एवं कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदुर निवासी राजू वर्मा शामिल हैं. इनके पास से एक लाख 50 हजार नकद, 19 एटीएम कार्ड, 11 स्मार्ट कार्ड, छह सिम कार्ड व दो कार जब्त हुआ है. गिरफ्तार चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर ठग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम डुमर स्थित सरौनी खुर्द जंगल के पास दो कार के साथ पहुंचे हैं. सूचना की सत्यता की जांच के बाद एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों कार को रोक कर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की. उनकी तलाशी ली. इस दौरान एक लाख 50 हजार नकद, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान जब्त हुआ.एसपी ने बताया कि पकड़े गये ठग झांसा देकर लोगों से एटीएम कार्ड व बैंक खाता नंबर लेते हैं. साइबर फ्रॉड के रुपये इन खातों में मंगाये जाते हैं. खाते में रुपये आने के बाद साइबर ठग एटीएम के माध्यम से निकासी करते हैं. इसका कुछ हिस्सा खाताधारी को भी दिया जाता है.
छापामारी दल में सदर एसडीपीओ अमित आनंद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, साइबर थाना के दारोगा सुजीत कुमार, दीपक कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.कई कॉरपोरेट साइबर ठगों के निशाने पर
एसपी ने बताया कि साइबर ठग न केवल आम आदमियों से एटीएम कार्ड और खाता नंबर लेते हैं, बल्कि कई कॉरपोरेट को भी अपने जाल में फंसाने के लिए निशाने पर ले रखा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल पर जब कोई अज्ञात लिंक आये, तो उसे क्लिक न करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

