18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक चितरंजन यादव की 16वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

क्षेत्र का विकास ही चितरंजन यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : अन्नपूर्णा देवी

चलकुशा. प्रखंड के ग्राम चटकरी में पूर्व विधायक चितरंजन यादव की 16वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमित कुमार यादव ने की. संचालन पूर्व उप प्रमुख दुर्गा यादव ने किया. कार्यक्रम में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य सभा सांसद सह भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, विधायक प्रदीप प्रसाद उपस्थित थे. शुभारंभ चितरंजन यादव की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चितरंजन यादव भाजपा के सच्चे सिपाही थे. क्षेत्र में विकास कार्य कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. वहीं विधायक अमित यादव ने कहा कि पिता के सपनों को पूरा करना उनका कर्तव्य है. मौके पर दिनेश सिंह, बीडीओ अमृता सिंह, सीओ नवीन भूषण कुल्लू, थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार, रघु यादव, जयनगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बसंत नारायण सिंह, वासुदेव यादव, रामजीत रजक, लखन साव, अशोक यादव, राजेश यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

432 आवेदनों में 261 का निष्पादन

पदमा. सूर्यपूरा पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उदघाटन डीपीओ पंकज तिवारी, बीडीओ निधि रजवार और जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कुल 432 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र के 68, सर्वजन पेंशन योजना के नौ व जाॅब कार्ड के 17 आवेदन का तत्काल समाधान किया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग को मिले पांच, शिक्षा विभाग के आठ और मत्स्य पालन के 13 आवेदन का भी समाधान किया गया. स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में 132 लोगों का इलाज डॉ दीपक ने किया. अबुआ आवास योजना के लिए 131 आवेदन प्राप्त हुए, मंईया सम्मान योजना के स्टॉल पर अधिक भीड़ थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel