बरही. खोड़ाहर पंचायत के ग्राम छोटकी केवाल निवासी मनोज रविदास की पांच वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी 12 अक्तूबर से लापता है. परिजनों ने सभी रिश्तेदारों के पास खोजबीन की, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में मनोज रविदास ने बरही थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि वह सुबह आठ बजे मजदूरी करने बरही चले गये थे. घर में पत्नी व मां थी. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. अपराह्न तीन बजे तक उसे घर के आसपास खेलते हुए देखा गया. इसके बाद वह गायब हो गयी. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने केवाल गांव जाकर मामले का जायजा लिया. अपहरण की आशंका पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
विद्यालय में सुविधा का अभाव, विधायक को ज्ञापन
टाटीझरिया. उत्क्रमित उवि टाटीझरिया में शैक्षणिक सुविधाओं की कमी को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विधायक निर्मल महतो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय के कक्षा एक से 10 तक लगभग 500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. लेकिन भवन और अन्य आवश्यक संसाधनों के अभाव में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित है. न तो पर्याप्त भवन हैं, न ही शौचालय. उपायुक्त ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया था. विधायक ने आश्वस्त किया कि स्कूल की जो भी समस्या है, उसे दूर कराने का प्रयास करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

