20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही रात पांच घरों में चोरी

ताला तोड़ कर घटना को दिया अंजाम

केरेडारी. थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर कामेश्वर साव के घर से दो लाख के जेवर एवं 35 हजार नकद, पोखर टोला निवासी महेश साव व देवनाथ साव के घर से जेवरात समेत अन्य सामान चुरा ले गये. चोरों ने देवनाथ व महेश साव के घरों में लगे ताले को तोड़कर सभी कमरों को खंगाला था. वहीं रामकेश गंझू के घर का ताला तोड़कर सामान की चोरी की. रामकेश गंझू दूसरे कमरे में सो रहा था. चोरों ने बुंडू बाजारटांड़ निवासी रंजीत साव (पिता रघुबीर साव) के भी घर का ताला तोड़कर चोरी की. वहीं सरना टोला निवासी आनंद साव (पिता लुरक साव) के घर में चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने आनंद साव के घर के दरवाजा को रॉड से तोड़ दिया था व बाहर से सभी का दरवाजा बंद कर दिया था. इस बाबत थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिली है, लेकिन इस संबंध में किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन देने पर कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि बुंडू गांव के बधुताबर टोला में रविवार की रात घर में घुस कर रूपलाल करमाली की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिससे गांव के लोग दहशत में हैं. अब इसके दूसरे दिन गांव में चोरी की घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel