23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट व डकैती की योजना बनाते हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

पिस्टल, कट्टा, छह कारतूस, 48 ग्राम सोना, 98 ग्राम चांदी, नौ मोबाइल, दो मोटरसाइकिल व बोलेरो बरामद

हजारीबाग. लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को कोर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के कनहरी पहाड़ के सुनसान इलाके से 18 अक्तूबर की देर रात हुई. गिरफ्तार अपराधियों में चरही थाना क्षेत्र के करमाबेड़ा निवासी धनी राम सोरेन, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुड़वा गांव का बलराम मुंडा, मरहेता के तयब अंसारी, रफीगंज, बिहार का किशोर कुमार उर्फ बिहारी एवं बरही काेरियाडीह के विकास कुमार का नाम शामिल है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा, छह कारतूस, 48 ग्राम सोना, 98 ग्राम चांदी, नौ मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और एक बोलेरो वाहन बरामद किया है. सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि बरामद सोना व चांदी के आभूषण कहां से लूटे गये हैं, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. उन्होंने कहा कि एसपी को मिली सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कनहरी पहाड़ के संदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान टार्च की रोशनी में कुछ लोग बैठकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते दिखे. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर उक्त पांचों को धर दबोचा. छापामारी दल में एसडीपीओ अमित आनंद, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार, बिट्टू रजक, रोशन कुमार, पुनू कुमार यादव, पिंटू कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

चार अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास

पकड़े गये चार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. धनी राम सोरेन पर मांडू में एक, चरही थाना में लूट व डकैती, आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के पांच मामले दर्ज हैं. वहीं बलराम मुंडा पर रामगढ़ थाना में दो, मांडू में दो, गोला में एक, हजारीबाग सदर थाना में एक, कटकमदाग थाना में तीन, टाटीझरिया में एक व बिहार के जागेश्वर थाना में एक मामला दर्ज है. तयब अंसारी पर मांडू थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. वहीं किशोर कुमार उर्फ बिहारी पर मांडू एवं गोला थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel