हजारीबाग.
हजारीबाग के रिहायशी कॉलोनी सुरेश कॉलोनी के मुख्तार सिंह गली स्थित एक बंद घर में बुधवार की रात आग लग गयी. मुहल्ले वासियों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग के कर्मी दमकल लेकर पहुंचे. मकान के मालिक अभय सिंह हैं. मुहल्ले वासियों ने बताया कि आग पटाखे से लगी है. घटना में घर के कई सामान जल गये हैं. समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे. नुकसान का आकलन नहीं हो पाया था.झील परिसर के पेड़ों की चूने से रंगाई
हजारीबाग.
स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति ने बुधवार को झील परिसर क्षेत्र में लगाये गये पेड़ों में चूना से रंगाई का कार्य किया. सदस्यों ने बताया कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि आने वाले छठ महापर्व के दृष्टिकोण से परिसर को स्वच्छ और आकर्षक बनाये रखने का प्रयास भी है. अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि पेड़ों में चूना लगाने से एक ओर जहां उनका संरक्षण होता है, वहीं दूसरी ओर वातावरण में सौंदर्य बढ़ता है. इससे मच्छरों और अन्य हानिकारक कीटों का प्रकोप कम होता है. झील परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग सुबह-शाम सैर करने आते हैं. ऐसे में स्वच्छ और सुंदर वातावरण आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. सचिव शैलेश चंद्रवंशी ने बताया कि इस अभियान में समिति के सभी सदस्य, स्थानीय नागरिक सक्रियता से भाग ले रहे हैं. कार्य में सहयोग करनेवालों में प्रदीप कुमार शर्मा, भैया अभिमन्यु प्रसाद, प्रशांत कुमार सिन्हा, रोहित बजाज, देवेंद्र जैन, ललन ओझा, हर्ष सिन्हा, प्रमोद कुमार, मेहुल खंडेलवाल, हितेश रंजन, राजकुमार, जागेश्वर साव आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

