कटकमसांडी. थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्रशर के खिलाफ मंगलवार को खनन विभाग और कटकमसांडी पुलिस ने कार्रवाई की. इस मामले में खनन विभाग के इंस्पेक्टर निशा उरांव की शिकायत पर कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि हेसाकुदर गांव में पिछले कई माह से अवैध रूप से जंगल से पत्थर इकट्ठा कर क्रशर में उसे तोड़ कर चिप्स बनाया जा रहा था. खनन विभाग और पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गयी. क्रशर संचालक हेसाकुदर निवासी प्रकाश यादव और अरविंद यादव के खिलाफ अवैध खनिज उत्खनन अधिनियम और अवैध क्रशर संचालन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर की गयी जांच में दोनों के द्वारा बिना अनुमति के क्रशर संचालित किये जाने की पुष्टि हुई. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
17 दिवसीय रक्तदार शिविर आज से
हजारीबाग. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 से 28 नवंबर तक जिले के सभी सरकारी संस्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित की जायेगी. यह आयोजन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड की पहल पर किया जा रहा है. ताकि जरूरतमंद मरीजों को पर्याप्त रक्त मिल सके. शिविर में समाहरणालय परिसर, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल जेल, वॉलंटरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन, एनटीपीसी सिकरी, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कुल 17 प्रमुख स्थानों को शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

