हजारीबाग. खनन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को पदमा प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी की. जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सरैया एवं मंगरमुह क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर क्रशर का संचालन हो रहा था. संचालक की पहचान कर उसके विरुद्ध पदमा थाना में प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गयी है. संचालक के पास पत्थर क्रशर चलाने का वैध कागजात नहीं मिला है. जिस क्षेत्र में पत्थर क्रशर का संचालन हो रहा था, वह इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत आता है. अवैध रूप से बारूद का इस्तेमाल कर पत्थर तोड़ा जा रहा था. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पत्थर क्रशर खदान से पानी निकालने का पंप सहित इससे जुड़ी सामग्री को जब्त किया है. अजीत कुमार ने कहा कि आगे भी छापेमारी जारी रहेगी.
तीन वार्डों में झामुमो की कमेटी गठित
हजारीबाग. झामुमो नगर कमेटी के तत्वावधान में रविवार को वार्ड 16, 31 और 32 में झामुमो वार्ड कमेटी का गठन किया गया. वार्ड 16 में वार्ड अध्यक्ष मो समीर, उपाध्यक्ष सलमान इराकी, सचिव मो सैफ अली, कोषाध्यक्ष नुरूल आमीन, सहसचिव मो कैसर को बनाया गया. वहीं वार्ड 31 में वार्ड अध्यक्ष शोएब अख्तर, उपाध्यक्ष मो तबारक हुसैन, सचिव फैयाज अहमद, सहसचिव इरशाद अहमद, कोषाध्यक्ष मो जासिम और वार्ड 32 के लिए वार्ड अध्यक्ष इरशाद रजा, सचिव मो इसराफिल अंसारी, उपाध्यक्ष अल्ताफ आलम, कोषाध्यक्ष मो नजरूल्ला अंसारी, सहसचिव नेजाम खान, उपाध्यक्ष मो शहबाज आलम व सदस्य मो अरशद को बनाया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश, सचिव निसार अहमद, श्वेता दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

