35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों से शौचालय साफ कराने पर प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण तलब

टाटीझरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्रों द्वारा शौचालय की सफाई करने के मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका से डीइओ प्रवीण रंजन ने स्पष्टीकरण पूछा है.

हजारीबाग. टाटीझरिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्रों द्वारा शौचालय की सफाई करने के मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका से डीइओ प्रवीण रंजन ने स्पष्टीकरण पूछा है. प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिन के अंदर मांगा गया है. तीन दिन के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. प्रारंभिक जांच में यह मामला सही पाया गया कि उसने बच्चों से शौचालय साफ कराया था, जो गंभीर मामला प्रतीत होता है. इस मामले को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने भी संज्ञान में लिया है. ज्ञात हो कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाटीझरिया में शौचालय साफ कर रहे विद्यार्थियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सफाई कर रहे छात्र नौंवी और दसवीं कक्षा के थे. वायरल वीडियो में स्कूली बच्चों के हाथ में झाड़ू और बाल्टी थी. वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया था.

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार

बड़कागांव. पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को चंदौल मोड़ से जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सांढ गांव निवासी कमलेश कुमार, पोखराज प्रसाद व लकुरा निवासी गंगा कुमार शामिल हैं. बड़कागांव थाना में मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गोदाम से 30 बोरा अनाज की चोरी

बरही. करियातपुर के लक्ष्मी मंदिर के पास स्थित गोदाम का ताला तोड़कर 30 बोरा अनाज की चोरी कर ली गयी. यह गोदाम खाद्यान्न व्यवसायी रोहित केसरी का है. इसे लेकर शनिवार को रोहित कुमार ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel