7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक महीने से चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान का समापन

यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान जारी रहेगा : डीटीओ

यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान जारी रहेगा : डीटीओ प्रतिनिधि, हजारीबाग जिले में एक जनवरी से शुरू सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान गुरुवार को संपन्न हो गया. इसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारी एवं कर्मियों ने लगातार 30 दिनों तक आम लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी. शहरी क्षेत्र सहित सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा एवं कटकमसांडी सहित सभी 16 प्रखंडों में जागरूकता रथ अभियान चलाया गया. जागरूकता रथ के माध्यम से आम लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने की जानकारी दी गयी. सड़क पर चलने के लिए क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए बताया गया. वहीं, बाइक चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने की बात कही. हाइवे पर चलते समय कड़ाई से यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया. जागरूकता अभियान के दौरान बताया गया यातायात नियमों के विपरीत चलने से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के 30 दिनों तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी तरह के उपायों पर परिवहन एवं इसके सहयोगी विभाग (सड़क सुरक्षा समिति) ने कार्रवाई की है. अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म दिखा कर सड़क दुर्घटनाओं में मौत के बाद परिवार पर आयी विपत्ति की जीवंत कहानी आम लोगों को दिखाई व सुनाई गयी. इससे सबक लेने को कहा गया. कम उम्र के युवकों को गाड़ी नहीं चलने के हिदायत दी गयी. जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई. रणपुर सेफ्टी दौड़ का आयोजन किया गया. सभी आयोजनों पर विभाग की ओर से लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. ————- 30 दिनों तक चले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन जिला स्तर पर गुरुवार को किया गया. राज्य स्तर पर शुक्रवार को राजधानी रांची के विभागीय कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित होंगे. सड़क सुरक्षा अभियान के बाद एक फरवरी से भी जिले में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने को लेकर अभियान जारी रहेगा. शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच होगी. हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं रहने पर जुर्माना राशि की वसूली की जायेगी. 16 प्रखंडों में सभी थाना क्षेत्र पर बैरियर लगा कर जांच अभियान चलेगा. ट्रैफिक रूल को तोड़ने पर जुर्माना के अलावा आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. बैद्यनाथ कामती, डीटीओ, हजारीबाग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel