हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शहरी जलापूर्ति का पानी उपयोग लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि छड़वा डैम स्थित नगर निगम के शहरी जलापूर्ति वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मापदंड के अनुसार पानी की सफाई नहीं की जा रही है. जब तक सफाई प्रक्रिया व जल गुणवत्ता की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक छड़वा डैम शहरी जलापूर्ति के पानी का उपयोग शहरवासी नहीं करें. बच्चे, बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति इस पानी को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें. उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. इस समस्या को लेकर 26 दिसंबर को उपायुक्त से मिलकर पानी की समुचित सफाई व गुणवत्ता की जांच का आग्रह किया था. यह बातें विधायक ने शहरी जलापूर्ति वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कटकमसांडी प्रखंड से लौटने के दौरान छड़वा डैम स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद गंदगी व पानी के ऊपर तैरती काई को देखकर उन्हें निराशा हुई.
बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों पर प्राथमिकी
बरही. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने बिजली चोरी के मामले में शनिवार को बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मलकोको निवासी कामेश्वर राणा, दिनेश राणा, भुनेश्वर राणा, चमन सिंह, पप्पू राणा, अकबर अंसारी, सुरेंद्र राणा, जलेश्वर राणा, मुकेश ठाकुर, संजय राणा, राजेश राणा, एवं अरुण राणा को नामजद अभियुक्त बनाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

