7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिले के पर्यटन स्थल सज-धज कर तैयार, उमड़ेंगे सैलानी, सुरक्षा के हुए पुख्ता इंतजाम

Dhanbad News: साल का आखिरी संडे बनेगा फन डे

Dhanbad News: धनबाद. नये साल के स्वागत को लेकर धनबाद जिला पूरी तरह से उत्साह और उमंग के रंग में रंग चुका है. साल 2025 को विदा करने और नये साल का जश्न मनाने के लिए जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल सज-धज कर तैयार हैं. ठंडी हवा के बीच पिकनिक, सैर-सपाटे और मौज-मस्ती का आनंद लेने के लिए लोग अभी से अपने पसंदीदा स्थलों की योजना बना रहे हैं. क्रिसमस से शुरू आयोजन को लेकर साल के अंतिम रविवार 28 दिसंबर को जिले के पर्यटन स्थलों पर खास चहल-पहल की संभावना है. इस क्रम में मैथन व पंचेत डैम की खूबसूरती पहाड़ियों और हरियाली के बीच पर्यटकों को आकर्षित करेगी, वहीं तोपचांची झील अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण नये साल के जश्न का खास केंद्र बनेगी. शहर के भीतर स्थित बिरसा मुंडा पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उमड़ेंगे. इसके साथ-साथ कतरास का पारसनाथ उद्यान, लिलोरी मंदिर और अमृत पार्क भी श्रद्धा और मनोरंजन का संगम प्रस्तुत करेंगे. पूजा-अर्चना के साथ-साथ लोग परिवार और दोस्तों के साथ समय बितायेंगे. कुल मिलाकर नये साल के स्वागत के लिए धनबाद के पर्यटनस्थल पूरी तरह तैयार हैं और साल के अंतिम रविवार को जिले में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलेगा.

मैथन : तिरंगे रंग से सजा डैम :

नये साल में डैम को तिरंगे के रंगों से सजाया गया है. डैम नये साल 2025 के अंतिम रविवार को सैलानियों से गुलजार रहेगा. बाहर से आने वाले पर्यटक कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद डैम का आनंद लेंगे. मैथन फूल बगान, मिलेनियम पार्क, नौकायन, स्पीड बोट, गोगना छठ घाट व स्पोर्ट्स हॉस्टल के पास पिकनिक की सुविधा रहेगी. यहां सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम की तैनाती है.

पंचेत :

पंचेत डैम में सैलानियों का आना शुरू हो गया है. साल के अंतिम रविवार डैम में और भी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. डैम के बाई ओर स्थित नेहरू पार्क का मनोरम दृश्य लोगों को आकर्षित करेगा. यहां बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले हैं. सुरक्षा के लिए डैम के चारो ओर सीआइएसएफ को तैनात किया गया है. नौकायन का भी आनंद ले सकते हैं.

पारसनाथ उद्यान :

बीसीसीएल कतरास एरिया के अंतर्गत रामकनाली आउटसोर्सिंग के ओबी पर बना पारसनाथ उद्यान भी नये साल में लोगों का स्वागत करने को तैयार है. यहां डंपस्थल के बड़े-बड़े चट्टान व पेड़ों से पार्क की खूबसूरती और निखार कर गयी है. बीसीसीएल की पुराने गाड़ियों के स्क्रैप से उद्यान को सजाया गया है.

तोपचांची झील :

एनएच दो पर स्थित यह खूबसूरत झील हरियाली से घिरी शांत वादियों के बीच किसी प्राकृतिक उपहार से कम नहीं लगता. नये साल का जश्न मनाने के लिए बंगाल, बिहार और ओडिशा से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं.

लिलोरी स्थान व अमृत पार्क :

कतरास में मौजूद पौराणिक मंदिर लोगों के आस्था का प्रतीक है. नये साल में यहां लोगों की काफी भीड़ होती है. इसके अलावा धनबाद नगर निगम द्वारा पास में बनाया गया अमृत पार्क नववर्ष पर लोगों का स्वागत करने को तैयार हो चुका है. यहां बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होती है.

भटिंडा फॉल :

नववर्ष के आगमन के साथ ही पुटकी स्थित मुनीडीह का भटिंडा फॉल सैलानियों से गुलजार हो उठा है. कड़ाके की ठंड में प्राकृतिक जलप्रपात का नजारा पर्यटकों को खूब लुभा रहा है. प्रशासन और बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति द्वारा सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल व अन्य सुविधाएं मुहैया करायी गयी है. डेंजर जोन में बैरिकेडिंग, वॉलंटियर, गोताखोर और पुलिस की तैनाती की गयी है.

प्रभात खबर की अपील

नये साल का जश्न मनाने के लिए पिकनिक स्थलों पर जाने वाले सभी सैलानियों से प्रभात खबर अपील करता है कि पर्यटन और पिकनिक स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें. खुले में कचरा नहीं फेंकें. गंदगी फैलाने से बचें. सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों का पालन करें तथा डेंजर जोन में जाने से परहेज करें. मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों, वॉलंटियर और प्रशासन की बात जरूर सुनें. आपकी सतर्कता और जिम्मेदारी से ही नया साल सुरक्षित, आनंदमय और यादगार बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel