Dhanbad News: धनबाद. सड़क हादसों पर रोक और यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से शनिवार की शाम एसएसपी प्रभात कुमार खुद सड़क पर उतर आये. मेमको मोड़ के पास निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने गलत दिशा से आ रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही उन्हें रुकवाया और जब्त करने का निर्देश दिया. कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ दर्जन वाहन जब्त किये गये. इनमें कार, स्कूल बस, टेंपो, बाइक और स्कूटी शामिल हैं. नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान काटा और सभी वाहनों को थाना भेज दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब न्यायालय की अनुमति के बाद ही वाहन छोड़े जायेंगे. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि धनबाद में सड़क हादसों में होने वाली मौतें चिंताजनक हैं. नियमों के उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा और सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने वाहन चालकों से अपील की कि शॉर्टकट के लालच में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें. सड़क पर नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

