20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17वीं झारखंड राज्य यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

पहले दिन पुरुष वर्ग के 14 तथा महिला वर्ग के सात मुकाबले हुए

हजारीबाग. 17वीं झारखंड राज्य यूथ वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ शनिवार को हजारीबाग में हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता एवं संत स्टीफान स्कूल की प्राचार्या कल्पना बारला ने संयुक्त रूप से किया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के 21 जिलों से पुरुष वर्ग एवं 13 जिलों से महिला वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं. इनमें कुल 450 खिलाड़ी, 20 रेफरी और पांच सिलेक्टर शामिल हैं. उदघाटन दिवस पर पुरुष वर्ग के 14 तथा महिला वर्ग के सात मुकाबले हुए. पुरुष वर्ग के मुकाबलों में रांची ने पलामू व चतरा को हराया. हजारीबाग ने खूंटी पर जीत दर्ज की. रामगढ़ ने जामताड़ा और चतरा को पराजित किया. वहीं धनबाद ने साहिबगंज को और लोहरदगा ने साहिबगंज को हराया. आयोजन समिति के अनुसार 28 दिसंबर को पुरुष वर्ग के 18 एवं महिला वर्ग के आठ मैच खेले जायेंगे. संध्या सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे खेला जायेगा. इस अवसर पर हजारीबाग जिला वॉलीबॉल संघ के सत्यदेव सिंह, अनवर हुसैन, रमेश सिंह, अशोक सिंह, मिथिलेश सिंह, अख्तर हुसैन, संजीव चटर्जी, प्रियरंजन सिंह सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे. यह जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष भैया अभिमन्यु प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel