कटकमसांडी. प्रशासन ने शुक्रवार को कटकमसांडी चौक में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे सामान रखने वाले और सब्जी विक्रेताओं को हटाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि शनिवार से यदि कोई भी सड़क पर सब्जी बेचते और अनावश्यक रूप से सामान रखते पाये गये, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने कटकमसांडी बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से लगायी गयी गुमटियों को भी हटाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि जो लोग अपनी गुमटी स्वयं नहीं हटायेंगे, उनकी गुमटी जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अभियान का नेतृत्व सीओ अनिल कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी शिवम गुप्ता कर रहे थे. अभियान में राजस्व कर्मचारी और थाना के जवान शामिल थे. प्रशासन ने कहा कि सड़क और बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराना है, ताकि आम लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो और यातायात सुचारु रहे.
खलिहान में लगी आग, 500 बोझा पुआल राख
दारू. थाना क्षेत्र के बडवार गांव में एक खलिहान में आग लगने से पुआल और मचान जल कर राख हो गया. इससे किसान महाबीर यादव काे काफी नुकसान हुआ है. पीड़ित महावीर ने बताया कि खलिहान में रखा 500 बोझा पुआल जल कर राख हो गया. आग लगने से परिजन काफी परेशान हैं. खेती-किसानी से जीविकोपार्जन होता है. पुआल जलने से साल भर के लिए मवेशियों के चारा की चिंता सता रही है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों व दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. महाबीर यादव ने सीओ से मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

