हजारीबाग. नगर निगम कर्मियों ने आठ सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को निगम कार्यालय का घेराव किया. इससे पूर्व अखिल भारतीय मजदूर संगठन के बैनर तले निगम कर्मियों ने पुराना नगर निगम कार्यालय से रैली निकाली. नारेबाजी करते हुए निगम कार्यालय पहुंचे व घेराव किया. कहा कि पिछले 10 नवंबर को ही निगम को मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. जिसे लेकर घेराव करना पड़ा. बाद में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय ने निगम कर्मियों से वार्ता की. सहायक नगर आयुक्त ने मांगों पर शीघ्र पहल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अस्थायी कर्मियों को अक्तूबर माह का मानदेय, पेंशनधारियों को जुलाई से सितंबर तक तीन माह का पेंशन दिया जायेगा. मौके पर संघ के अध्यक्ष चुम्मू राम, दीपक गोस्वामी, गौतम राम, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मिकी समेत अन्य उपस्थित थे.
क्या है निगम कर्मियों की मांगें
प्रत्येक माह की पांच तारीख को वेतन, मानदेय, पेंशन का भुगतान, पीएफ खाते में 70 प्रतिशत राशि का भुगतान, मृत कर्मियाें के आश्रितों को तत्काल काम पर रखने, नगर विकास विभाग झारखंड सरकार से 70 प्रतिशत राशि की मांग करने, वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, दैनिक व स्थायी कर्मियों के एरियर का भुगतान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

