हजारीबाग. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप में बुधवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक डीएस कुटे ने की. प्राचार्या अंकिता शर्मा ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का स्वागत किया. संचालन शिक्षक प्रकाश कुमार मेहता ने किया. बैठक में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर विद्यालय में संचालित सभी गतिविधियों पर विमर्श किया गया. प्रबंधन समिति ने परीक्षा परिणाम, प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्य- सहगामी क्रियाकलाप, खेलकूद, एक भारत-श्रेष्ठ भारत सहित कई विषयों पर जोर दिया. बैठक में उप महानिरीक्षक डीके प्रमाणिक, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश वर्मा, एइ (सिविल) सीपीडब्ल्यूडी, राजू कुमार संत कोलंबा महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर सोमक विश्वास, नृत्य कला केंद्र हजारीबाग अमिता शर्मा, प्राचार्या पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डीके पांडेय, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संस्कृत सुकेश कुमार सिंह एवं संध्या देवी सहित कई लोग शामिल थे.
डीएमएफटी फंड जालसाजी का मामला दर्ज
हजारीबाग. डीएमएफटी फंड जालसाजी का एक मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. यह मामला जिला योजना पदाधिकारी ने दर्ज कराया है. सदर थाना कांड संख्या 339/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज कांड में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

