बड़कागांव.
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन बड़कागांव दैनिक बाजार और मुख्य चौक में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है. दैनिक बाजार में पानी की सुविधा के नाम पर मात्र एक चापाकल है. पानी पीने के लिये लोग भटकते नजर आते हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बड़कागांव दैनिक बाजार व मुख्य चौक में पांच वर्ष पहले कोल कंपनियों द्वारा प्याऊ सेंटर खोला जाता था, लेकिन अब किसी भी संस्थान और संगठन द्वारा प्याऊ सेंटर नहीं खोला जाता है. दुकानदार कुंदन गुप्ता व पूजा भंडार के अमरदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्याऊ केंद्र खोले जाने से राहगीरों को पेयजल के लिये आसानी होती थी. जेबीकेएसएस के नेता नकुल महतो का कहना है कि बड़कागांव दैनिक बाजार एवं चौक में दूर दराज व देहात क्षेत्र से लोग खरीद-बिक्री करने के लिये आते हैं, लेकिन पेयजल के लिये चौक में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.कहां-कहां प्याऊ सेंटर की जरूरत
बड़कागांव मुख्य चौक, टैक्सी ठहराव पड़ाव, दैनिक बाजार, बड़कागांव आंबेडकर चौक, रेंज ऑफिस चौक, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के पास, बड़कागांव ब्लॉक, बड़कागांव अस्पताल के पास, बादम चौक, हरली चौक, विश्रामपुर चौक में प्याऊ सेंटर की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है