प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
केरेडारी.बेंगवारी पंचायत के रैयतों तथा खनन परियोजना केरेडारी (एनटीपीसी) के अधिकारियों के साथ उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को अपने कार्यालय सभाकक्ष में वार्ता की. बैठक में शुद्ध पेयजल प्रदूषण, रोजगार, कृषि, सड़क, ब्लास्टिंग के समय स्थानीय लोगों की समस्या, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रैयतों को शुद्ध पेयजल मिले इस पर एनटीपीसी अधिकारी पहल करें. रैयतों को टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल की जांच कराकर रिपोर्ट दें. कंपनी स्थानीय मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे. समाज की प्रगति, आर्थिक समृद्धि और लोगों की भलाई के लिए कंपनियां कार्य करें. जिनकी जमीन पर खनन कार्य हो रहा है, उन स्थानीय निवासियों और प्रभावित लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करें. उन्हें उचित मुआवजा, रोजगार के अवसर और संभावित भूमि पुनर्वास जैसे विकल्प प्रदान करें. बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर वैद्यनाथ कामती, केरेडारी सीओ राम रतन बरनवाल, एनटीपीसी केरेडारी के अधिकारी व बेंगवारी पंचायत के रैयत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है