हजारीबाग. जैन युवा परिषद की ओर से 1008 भगवान महावीर के 2552 निर्वाण (मोक्ष) उत्सव पर बड़ा बाजार एवं बड़म बाजार मंदिर के बाहर बुधवार को लड्डू का वितरण किया गया. लड्डू वितरण की शुरुआत समाज की वयोवृद्ध तारा देवी सेठी ने किया. जैन युवा परिषद के अध्यक्ष विनीत कुमार जैन ने बताया कि आज से करीब 2552 वर्ष पूर्व भगवान महावीर बिहार स्थित प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र पावापुरी गये थे. परिषद के उपाध्यक्ष आलोक जैन कासलीवाल, राजेश जैन सेठी ने बताया कि लड्डू वितरण दोनों मंदिर में सुबह भगवान महावीर के अभिषेक पूजन के बाद शुरू हुआ. पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक विजय जैन लुहाड़िया ने बताया कि खुशियां बांटने से बढ़ती है. संकेत जैन चौधरी ने कहा कि लड्डू वितरण आर्ष कन्या गुरुकुल में भी परिषद द्वारा किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में राहुल जैन चौधरी, अंकित जैन छाबड़ा व सहयोग कर्ता अरविंद सेठी, राजेश पाटोदी, अमर विनायका, अभय छाबड़ा, आलोक कासलीवाल, विजय लुहाड़िया, विकास विनायका, गौरव यादव, अमर विनायका, मनोज छाबड़ा, सौरभ पाटनी, जयप्रकाश विनायका, राजेश लुहाड़िया, राहुल चौधरी, विपिन पाटोदी सहित अन्य का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

