23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमवि मंहुुुुगाई खुर्द में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

प्रखंड के मंहुगाई खुर्द पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 17 लड़कियों और 18 लड़कों के बीच साइकिल का वितरण किया गया

बड़कागांव. प्रखंड के मंहुगाई खुर्द पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 17 लड़कियों और 18 लड़कों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. कल्याण पदाधिकारी पंकज गुप्ता के निर्देश पर मुखिया बेबी कुमारी, पंसस सुनीता देवी, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा राम एवं प्रधानाध्यापक पन्नालाल राम ने विद्यार्थियों को साइकिल बांटी. मुखिया बेबी कुमारी ने कहा कि बच्चों के लिए साइकिल बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चों को विद्यालय आने में काफी परेशानी होती है. इसलिए सरकार द्वारा यह साइकिल वितरण किया गया है. शिक्षकों ने विद्यालय का जीणोंद्धार के लिए अपनी मांग रखी. कृष्णा राम ने कहा कि मैं इस बारे में संसद मनीष जायसवाल से बात करूंगा. मौके पर शिक्षक दिलचंद कुमार दास, मनोज राम, त्रिवेणी रविदास, शोभा देवी, रंजीत प्रसाद सिंहा, मो. आफाक अहमद, रुक्मिणी देवी, काजल देवी, फिशा परवीन, बिगल चौधरी, गिरधारी साव, वसन्त रविदास, मो सरिता देवी ,अनीता देवी ,पंचम देवी, राधा देवी आदि उपस्थित थे . बिरहोर कॉलोनी में जन्म प्रमाण-पत्र का वितरण बड़कागांव. प्रखंड के पंचायत चंदौल ग्राम लकुरा टोला करमा टांड़ स्थित बिरहोर कॉलोनी में पूर्व मुखिया रामचंद्र गंझू ने जरूरतमंदों के लिए शिविर लगाया. शिविर में मनीषा बिरहोर, पूजा बिरोहर, रानी बिरहोर ,राहुल बिरहोर ,काजल कुमारी का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनवाया गया. साथ ही बच्चों को बिस्कुट, कॉपी एवं पेंसिल का वितरण किया. वितरण सुरेश चौधरी, पंचायत सचिव गोपाल महतो, सागर यादव, लालू कुमार यादव, प्रज्ञा केंद्र के जालंधर महतो ने मिलकर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel