हजारीबाग. सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से मिलकर जिले के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. सांसद ने हजारीबाग झील, छड़वा डैम और कनहरी हिल के सौंदर्यीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने, विद्यार्थियों के लिए अध्ययन केंद्र खोलने और एनटीपीसी प्रभावित कर्णपुरा क्षेत्र में सेंट्रल स्कूल स्थापित करने के प्रस्ताव रखे. उन्होंने पंचायत स्तर पर सामुदायिक केंद्र खोलने की भी मांग की. उपायुक्त ने सांसद को सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक के बाद सांसद ने समाहरणालय परिसर में उपस्थित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित समाधान का निर्देश दिया. इस दौरान श्रद्धानंद सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजन चौधरी, किशोरी राणा, कृष्णा मेहता, भाजपा के राजेंद्र चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, अमित गुप्ता, मनोरमा राणा, सत्यभामा सहित अन्य मौजूद थे.
उपायुक्त के जनता दरबार में आये दर्जनों मामले
हजारीबाग. उपायुक्त के जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों लोग पहुंचे. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बारी-बारी सभी की समस्या सुनी. मामलों को संबंधित विभाग को भेजकर शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के मनोज कुमार छत्री ने टाइटेनियम मोटरकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड (महिंद्रा शोरूम), जुलू पार्क के दो कर्मियों पर फाइनांस के नाम पर राशि लेकर वाहन नहीं देने की शिकायत की. इस पर उपायुक्त ने संबंधित थाना को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. शहर के खिरगांव निवासी कहकशा परवीन ने पति मो मोहिउद्दीन का स्थानांतरण कटकमदाग प्रखंड के किसी अन्य विद्यालय में कराने की अपील की. विकास कुमार गुप्ता ने उपायुक्त कार्यालय में जमा राशि की वापसी की मांग की. बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंबाजीत निवासी शिवनंदन साहू ने जमीन विवाद को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

