20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निदेशक ने प्रगति व सुरक्षा पर दिया जोर

एनटीपीसी परियोजना निदेशक (ईंधन) का तीन दिवसीय दौरा संपन्न

हजारीबाग. एनटीपीसी की एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव का तीन दिवसीय दौरा सोमवार को संपन्न हो गया. उन्होंने परियोजना प्रगति, अवसंरचना विकास, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की आवश्यकताओं का आकलन किया. निदेशक ने सिकरी टाउनशिप में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) नवीन जैन के साथ अवसंरचना कार्यों की समीक्षा की. निर्माणाधीन भवनों, सड़कों तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने 23 नवंबर को लांगतू में नव निर्मित सीआइएसएफ बैरक और सिकरी टाउनशिप में बैचलर हॉस्टल तीन का उदघाटन किया. इसके बाद निदेशक (ईंधन) इलेवन और क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें निदेशक (ईंधन) इलेवन विजेता रहा.

कर्मचारियों के साथ संचालन व कल्याण पर संवाद

शाम को आयोजित गजल संध्या ने पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया. अंतिम दिन ओपन फोरम का आयोजन हुआ, जिसमें हजारीबाग स्थित सभी एनटीपीसी कोयला परियोजनाओं के कर्मचारियों ने संवाद किया. संचालन, कल्याण और परियोजना से जुड़े मुद्दों पर सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel