सजायफ्ता कैदी पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का छोटा भाई था दीनानाथ सिंह 2018 से जेपी केंद्रीय कारा में भाई के साथ सजा काट रहा था दीनानाथ सिंह हजारीबाग. हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह का निधन तीन जुलाई को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 37 दिनों से एम्स में उनका इलाज चल रहा था. दीनानाथ सिंह बिहार के सारण जिले के मशरख के निवासी थे. उन्हें वर्ष 2017 में विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में दोषी करार देते हुए हजारीबाग की निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वे 24 अक्तूबर 2018 से हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में बंद थे और अपने बड़े भाई प्रभुनाथ सिंह के साथ सजा काट रहे थे. जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि दीनानाथ सिंह की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. 6 मई 2025 को राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर उन्हें रांची रिम्स भेजा गया. वहां से स्थिति गंभीर होने पर 27 मई 2025 को दिल्ली एम्स रेफर किया गया. एम्स में इलाज के दौरान तीन जुलाई को उनका निधन हो गया. दीनानाथ सिंह और उनके भाई प्रभुनाथ सिंह को वर्ष 1995 में हुए विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में दोषी पाया गया था. यह मामला बिहार की राजनीति में एक चर्चित और संवेदनशील मामला रहा है. अदालत ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा. जेल प्रशासन ने दीनानाथ सिंह की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. उनके शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

