बरही. विधायक मनोज यादव ने शनिवार को बरहीडीह प्राचीन छठ घाट व सूर्य मंदिर छठ घाट सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व महिला व्रतियों के वस्त्र बदलने के लिए पर्दे आदि की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने घाट समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिये. कहा, किसी भी श्रद्धालु को घाट पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, मुखिया शमशेर आलम, राजकुमार केसरी, राजकुमार यादव, अमित गौरव उर्फ पमपम, टिंकू आलम, विक्की सिंह, मुकेश सिंह उपस्थित थे.
सांसद ने जेसीबी भेजकर छठ घाटों की सफाई करायी
टाटीझरिया. सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से प्रखंड के जलाशयों के छठ घाटों की साफ-सफाई करायी गयी. सांसद ने जेसीबी भेजकर प्रखंड क्षेत्र के कोल्हू, बेड़म, जेरूवाडीह, मायापुर, धरमपुर, डूमर, खम्भवा, मंडपा, मुक्ति दुधमनिया, दुधमनिया, टाटीझरिया, होलंग, बौधा, घुघलिया, केसडा, ऐंटा, डहरभंगा एवं बन्हे समेत अन्य घाटों की सफाई करायी. सांसद ने सफाई कार्य की जवाबदेही प्रमुख संतोष मंडल और भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

