22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलआइसी कार्यालयों में प्रदर्शन

चार श्रम संहिताओं का विरोध

हजारीबाग. केंद्र सरकार द्वारा चार श्रम संहिता को लागू करने के विरोध में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर हजारीबाग मंडल के भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी शाखा कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया. हजारीबाग मंडल कार्यालय परिसर में प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने केंद्र सरकार से इन श्रम संहिताओं को तत्काल वापस लेने का मांग की. जगदीश चंद मित्तल ने कहा कि सरकार ने 21 नवंबर 2025 को चार श्रम संहिताओं वेजेज कोड (2019), इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड (2020), सोशल सिक्योरिटी कोड (2020) और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस (ओएसएचडब्लूसी) कोड (2020) अधिसूचित कर दिया है. यह चारों श्रम संहिता श्रमिकों के जीवन अधिकारों और सम्मान पर प्रहार हैं, जो पीढ़ियों से प्राप्त सुरक्षा को कमजोर कर देगी. उन्होंने कहा कि मीडिया और सरकार श्रम संहिताओं के बारे में भ्रम फैलाने में जुटी हैं. मौजूदा श्रम कानून वर्षों के संघर्ष से हासिल हुए थे. इन संहिताओं से मजदूरों के अधिकार, वेतन सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, सुविधाएं सब पर गहरा प्रहार होता है. गणेश कुमार सीटू ने इन श्रम संहिताओं को तत्काल वापस लेने का मांग की. अध्यक्षता अख्तर हुसैन ने की. मौके पर सचिव सुशील लकड़ा, दुर्गा सिंह, दीनानाथ पांडेय, बिरसा मुंडा, रौनक भूषण, गगन खान, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण राणा, स्नेहा राजवंशी, आशा मिंज, कीर्ति, सूरज घोष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel