हज़ारीबाग. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विनोबा भावे विश्वविद्यालय इकाई ने राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च विभावि परिसर से डीसी ऑफिस तक गया. नेतृत्व विवि इकाई के अध्यक्ष संतोष सिंह ने की. मार्च जैसे ही उपायुक्त कार्यालय पहुंचा, जिला कल्याण पदाधिकारी मुरली यादव वार्ता के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा. अभी एससी-एसटी विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है. इसके बाद ओबीसी विद्यार्थियों को भुगतान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी महाविद्यालय, विवि में विद्यार्थियों को फीस से संबंधित परेशानी हो रही है, तो वह हमें आवेदन दे सकते हैं. जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि एक से डेढ़ माह के बीच सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान हो जायेगा. अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह ने कहा कि पिछले कई सत्र के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. जिससे विद्यार्थी परेशान हैं. विभाग संयोजक बाबूलाल मेहता ने कहा छात्रवृत्ति भुगतान जल्द नहीं हुआ तो, परिषद आंदोलन तेज करेगा. नगर मंत्री साहिल सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण कई विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दे रहे हैं. मौके पर विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौर, नगर सह मंत्री कुणाल यादव, प्रभात कुमार, गजाधर कुमार, मोंटी मंडल, टिंकू सिंह, विवेक यादव, पवन मेहता, प्रियांशु सिंह, सौरभ तिवारी, लवनीत मंडल, शांतनु कुमार, साजिया, शालू कुमारी, कृष राम, अंजलि कुमारी, प्रिया, प्रियंका, जया,निशा, सुप्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आकाश पासवान, प्रकाश कुमार समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

