20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने मनाया संविधान बचाओ दिवस

केंद्र की भाजपा सरकार संविधान की उड़ा रही धज्जियां : जेपी पटेल

हजारीबाग. कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में संविधान बचाओ दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जेपी भाई पटेल ने कहा कि संविधान निर्माण में देश के नेताओं ने अपना खून-पसीना लगाया, लेकिन आज केंद्र की भाजपा सरकार इसकी धज्जियां उड़ा रही है. अधिकार छीने जा रहे हैं. भाजपा के शासन में लोकतंत्र खतरे में है. मौके पर भीम कुमार, विनोद सिंह, आबिद अंसारी, शशि मोहन सिंह, विजय यादव, अवधेश सिंह, शैलेंद्र कुमार यादव, निसार खान, बेबी देवी, रेणु देवी, सलीम रजा, डॉ प्रकाश कुमार, बाबर अंसारी, सदरूल होदा, असरफ अली, भैया असीम कुमार, परवेज अहमद, अजय यादव, नागेश्वर राणा, मो गालिब, इजहार, कमरूद्दीन, राजेश समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

स्वामी धर्मबंधु कॉलेज कॉलेज ऑफ एजुकेशन

हजारीबाग. स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरहद मुकुंदगंज हजारीबाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के तहत संविधान दिवस मनाया गया. प्राचार्या डॉ सारिका कुमारी ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान सभा सदस्यों के योगदान, छात्रों को मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों की जानकारी दी. प्रशिक्षुओं, सहायक प्राध्यापकों और कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ दिलायी. सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने छात्रों से जिम्मेदार नागरिक बनने की बात कही. इधर, डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी हिल में संविधान दिवस मनाया गया. प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों ने संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. छात्रा श्रेया ने संविधान की प्रस्तावना सभी बच्चों के साथ पढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel