हजारीबाग. छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को सफाई अभियान चलाया. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब परिसर में अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में यह अभियान चला. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं छठ घाट एवं तालाब परिसर का भ्रमण कर सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभायी. उपायुक्त ने कहा कि जलाशयों की स्वच्छता केवल पर्व-त्योहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह एक निरंतर जन आंदोलन के रूप में जारी रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच स्थित झील और तालाब हजारीबाग की धरोहर हैं. इसका संरक्षण एवं स्वच्छता बनाये रखना हम सभी की जिम्मेवारी है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपने-अपने क्षेत्रों के जलाशयों की सफाई एवं संरक्षण में सक्रिय योगदान देने की बात कही. लोगों ने जिला प्रशासन के इस जनहितकारी पहल की सराहना की. स्थानीय समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने स्वयं कुदाल से कचरा उठाया. नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि तालाबों के आसपास अवैध रूप से लगायी गयी दुकानों को हटाया जाये, ताकि गंदगी की समस्या दूर हो सके. उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने तथा घरों से निकलने वाले गंदे पानी को तालाबों में जाने से रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया. इस सफाई अभियान में नगर आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, सदर एसडीओ, सहायक नगर आयुक्त एवं नगर निगम कर्मियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं, स्थानीय नागरिक शामिल हुए. प्रशासन ने छठ पूजा पर सभी छठ घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता की दिशा में ठोस तैयारी की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

