19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने कार्यक्रमों से बिखेरा जलवा

माउंटफोर्ट प्री-प्राइमरी स्कूल का वार्षिक महोत्सव

हज़ारीबाग. माउंटफोर्ट प्री-प्राइमरी स्कूल मरियम टोली में शनिवार को वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर जोसेफ राज, गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रदर जयपाल रेड्डी, प्रधानाचार्य ब्रदर सुधाकर रेड्डी, उप प्रधानाचार्य ब्रदर प्रताप केरकेट्टा तथा को-ऑर्डिनेटर्स सिस्टर टेरेसा, साधना एवं साकेत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान नन्हे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा परिसर उत्साह से भर गया. आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, समूह गीत एवं थीम आधारित कार्यक्रम पेश किये. बच्चों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा. मुख्य अतिथि फादर जोसेफ राज ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं सहकर्मियों के प्रयासों की भी प्रशंसा की. राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ.

डीपीएस के नये प्राचार्य ने योगदान दिया

हजारीबाग. शहर के हुरहुरु जोड़ा तालाब स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की नयी प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने रविवार को योगदान दिया. स्कूल निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि नये प्राचार्य को 20 वर्षों का अनुभव है. इससे विद्यालय में शिक्षा के साथ खेल, योगा और अन्य गतिविधियों में तेजी आयेगी. नये सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाएं नये कैंपस में प्रारंभ हो गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel