हजारीबाग. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को शहर के सभी छठ घाटों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया. निगम की ओर से सभी जलाशय में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. दो दर्जन से अधिक छठ घाट पर छठव्रतियों की सुविधा को लेकर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. हजारीबाग झील परिसर में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. कई स्थानों पर पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था, छठ घाट जाने वाले रास्ते पर बेहतर रोशनी के लिए वेपर लाइट लगाये गये हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि कई जलाशयों में बैरिकेडिंग की गयी है. अधिक पानी वाले जलाशय में अंदर प्रवेश नहीं करने का सूचना पट्ट लगाया गया है. इसके लिए सभी पूजा समितियों को जागरूक किया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम ने लोकल स्तर पर तैराकी टीम की भी व्यवस्था की है, जो किसी भी परिस्थिति में कार्य करेगी. नगर आयुक्त ने हजारीबाग झील, छठ तालाब, बुढ़वा महादेव तालाब, हुरहुरु तालाब, खजांची तालाब समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने निगम की सभी टीम को छठ पूजा तक अलर्ट मोड में रहने को कहा है. मौके पर सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, निरंजन सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण, आतिश, दीपक गोस्वामी समेत समिति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

